ऊँ सेवा सहायता संगठन की वेबसाइट में आपका स्वागत है! अपील जैसा की हमारे देश में माना जाता है की " नर सेवा" नारायण सेवा होती है और ये पंक्ति हमारे जीवन का अटल सत्य है! इसी सत्य के मार्ग पर चलकर हम सभी मिलकर " ओम सेवा सहायता संगठन " का संचालन कर रहे है! संगठन का मुख्य उदेश्य ग़रीब और असमर्थ लोगो का उपचार करना है और इसी के लिए एक चारिटबल डेस्पेंसरी की स्थापना 13-04-2012 को की गयी थी! इस संधर्ब में हमारा अनेको अनेक कार्य करने का संकल्प है, जिसका विवरण आगे दिया जा रहा है! इस काम को पूरा करने के लिए हमारी पूरे मानव समाज से अपील है की वो आगे आकर इस कार्य को पूरा करने में अपना सहयोग दे!
धन्यवाद भवदीय
|